Best 60+ Geeta Updesh Quotes In 2023

Best Geeta Updesh Quotes  Get the Best of collections Quotes Images Messages Captions, and Sayings like love Sad Inspirational Attitude Life Quotes and more

Geeta updash Quotes Download

कर्म के बिना फल की अभिलाषा करना, व्यक्ति की सबसे बड़ी मूर्खता है।

जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।

मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।

जो दान कर्तव्य समझकर, बिना किसी संकोच के, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाए, वह सात्विक माना जाता है।

यह सृष्टि कर्म क्षेत्र है, बिना कर्म किये यहाँ कुछ भी हासिल नहीं हो सकता।

जो पुरुष सुख तथा दुख में विचलित नहीं होता और इन दोनों में समभाव रहता है, वह निश्चित रूप से मुक्ति के योग्य है।

कर्म वह फसल है जिसे इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोए ताकि फसल अच्छी हो

याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ
समझाने से समझ जाते तो

बांसुरी बजाने वाला भी
कभी महाभारत होने नहीं देता।

जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।

गीता में कहा गया है
जो इंसान किसी की कमी को

पूरी करता है वो
सही अर्थों में महान होता है.

सच्चा धर्म यह है कि जिन बातों को
इंसान अपने लिए अच्छा नहीं समझता
उन्हें दूसरों के लिए भी प्रयोग ना करें.

मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।

Geeta updash Images

जो दान बिना सत्कार के कुपात्र को दिया जाता है वह तमस दान कहलाता है।

मन की शांति से बढ़कर इस
संसार में कोई भी संपत्ति नहीं है

कोई भी इंसान जन्म से नहीं बल्कि
अपने कर्मो से महान बनता है।

बिना फल की कामनाएं
ही सच्चा कर्म है

ईश्वर चरण में हो समर्पण
वही केवल धर्म है।

प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर और सोना सभी समान हैं

गीता में लिखा है
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है

तब इंसान के बात करने का तरीका
बदल जाता है

चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और
माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं।

जब इंसान अपने काम में आनंद खोज
लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है

कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।

माफ करना और शांत रहना सीखिए ऐसी
ताकत बन जाओगे कि पहाड़ भी रास्ता देंगे

इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,

लेकिन धर्म कहता है, अगर मन सच्चा और
दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा

जो होने वाला है वो होकर ही रहता है,
और जो नहीं होने वाला वह कभी नहीं होता,

Geeta updash Status

जिस प्रकार अग्नि स्वर्ण को परखती है, उसी प्रकार संकट वीर पुरुषों को।

ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है,
उन्हें चिंता कभी नही सताती है।

न तो यह शरीर तुम्हारा है और न
ही तुम इस शरीर के मालिक हो,
यह शरीर 5 तत्वों से बना है

आग, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश,
एक दिन यह शरीर इन्ही
5 तत्वों में विलीन हो जाएगा।

सही कर्म वह नहीं है जिसके
परिणाम हमेशा सही हो


समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है।

अपितु सही कर्म वह है जिसका
उद्देश्य कभी गलत ना हो

जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।

जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल में है।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है

अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।

फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।

मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो

जो लोग मन को नियंत्रित नही करते है, उनके लिए वह शत्रु के समान काम करता है।

जो व्यवहार आपको दूसरों से पसंद ना हो, ऐसा व्यवहार आप दूसरों के साथ भी ना करें

सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और।

केवल व्यक्ति का मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है।

जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है

।मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है

हे अर्जुन! प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान है।

 Motivational Durga Maa Quotes

Thanks for visiting Geeta Updesh Qutes In share friends and family. Make them a good day. Keep smiling be happy


Scroll to Top